scriptBCCI ने यशस्वी-रिंकू समेत इन 11 खिलाड़ियों से पहली बार किया सालाना कॉन्ट्रेक्ट, देखें तस्वीरें | Patrika News
क्रिकेट

BCCI ने यशस्वी-रिंकू समेत इन 11 खिलाड़ियों से पहली बार किया सालाना कॉन्ट्रेक्ट, देखें तस्वीरें

बीसीसीआई ने 1 अक्‍टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए खिलाडि़यों के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्‍ट जारी की है। इस लिस्‍ट में यशस्‍वी जायसवाल समेत 11 खिलाड़ियों को पहली बार जगह दी गई है। जायसवाल को ग्रेड बी में शामिल किया गया है तो वहीं ग्रेड सी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जीतेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ी ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है।

Feb 29, 2024 / 12:14 pm

lokesh verma

yashasvi_rinku.jpg
1/12

बीसीसीआई ने 1 अक्‍टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए खिलाडि़यों के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्‍ट जारी की है। इस लिस्‍ट में यशस्‍वी जायसवाल समेत 11 खिलाड़ियों को पहली बार जगह दी गई है। जायसवाल को ग्रेड बी में शामिल किया गया है तो वहीं ग्रेड सी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जीतेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ी ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है।

yashasvi_jaiswal.jpg
2/12

यशस्‍वी जायसवाल को ग्रेड बी में शामिल किया गया है। उन्‍होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए इं‍ग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। यशस्‍वी जायसवान ने अब तक भारत के लिए 8 टेस्‍ट की 15 पारियों में 69.36 के औसत और 68.91 के स्‍ट्राइक रेट से 971 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से दो दोहरे शतक, तीन शतक और तीन दोहरे शतक आए हैं। वहीं, 17 टी20 इंटरनेशनल में उन्‍होंने 33.47 की औसत और 161 के स्‍ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं। टी20 में उन्‍होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।

rinku_singh.jpg
3/12

रिंकू सिंह को सीमित ओवर के फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से ग्रेड सी में रखा गया है। उन्‍हें अब सालाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट के तहत एक करोड़ रुपये मिलेंगे। मध्‍यक्रम के युवा बल्‍लेबाज रिंकू सिंह ने अभी तक भारत के लिए दो वनडे की दो पारियों में 27.5 के औसत और 134.15 के स्‍ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। वहीं, 15 टी20 इंटरनेशनल की 11 पारियों में उन्‍होंने 89 के औसत और 176.24 के शानदार स्‍ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं। टी20 में उनके बल्‍ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं।

rituraj_gaikwad.jpg
4/12

ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉट्रेक्‍ट में शामिल हुए हैं। उन्‍हें भी ग्रेड सी श्रेणी में रखा गया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक भारत के लिए 6 वनडे की 6 पारियों में 19.16 के औसत और 73.24 के स्‍ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं। वहीं, 19 टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में उन्‍होंने 35.71 के औसत और 140.05 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 500 रन बनाए हैं। टी20 में उनके बल्‍ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक आए हैं।

shivam_dubey.jpg
5/12

शिवम दुबे ने जितने भी मौके मिले हैं, उन्‍हें अच्‍छी तरह से भुनाया है। इस वजह से उन्‍हें ग्रेड सी में रखा गया है। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अब तक भारत के लिए 1 वनडे में 9 रन बनाए हैं। वहीं, 8.68 की इकॉनमी से बिना विकेट लिए 68 रन खर्चे हैं। वहीं, 21 टी20 इंटरनेशनल की 14 पारियों में उन्‍होंने 39.42 के औसत और 145.26 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 276 रन बनाए हैं। टी20 में गेंद से उन्‍होंने 8 विकेट लेते हुए 9.86 की इकॉनमी से 360 रन खर्चे हैं।

tilak_verma.jpg
6/12

तिलक वर्मा ने पिछले साल काफी अच्‍छा परफॉर्म किया है, जिस वजह से उन्‍हें सालाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट की ग्रेड सी श्रेणी में रखा गया है। तिलक वर्मा ने अभी तक भारत के लिए 4 वनडे की 4 पारियों में 22.67 के औसत और 57.14 के स्‍ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं। वहीं, 16 टी20 इंटरनेशनल की 15 पारियों में उन्‍होंने 33.6 के औसत और 139.42 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 336 रन बनाए हैं। टी20 में उनके बल्‍ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं।

ravi_bishnoi.jpg
7/12

रवि बिश्नोई ने सीमित ओवर के फॉर्मेट में शानदार स्पिन गेंदबाजी की है। इस वजह से उन्‍हें भी ग्रेड सी में रखा गया है। स्पिनर रवि बिश्‍नोई ने अब तक भारत के लिए 1 वनडे में 8.62 की इकॉनमी से 69 रन खर्चते हुए एक विकेट लिया है। वहीं, 24 टी20 इंटरनेशनल में 7.50 की इकॉनमी से 703 रन देते हुए 36 विकेट हासिल किए हैं।

jitesh.jpg
8/12

विकेटेकीपर बल्‍लेबाज के तौर पर जीतेश शर्मा को ग्रेड सी में रखा गया है। उन्‍हें सालाना कॉट्रेक्‍ट के हिसाब से एक करोड़ रुपये मिलेंगे। विकेटकीपर-बल्‍लेबाज जीतेश शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल की 7 पारियों में 14.28 के औसत और 147.05 के स्‍ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।

_avesh_khan.jpg
9/12

तेज गेंदबाज आवेश खान को भी पहली बार सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में जगह मिली है। उन्‍हें भी ग्रेड सी में रखा गया है। आवेश खान ने अब तक भारत के लिए 8 वनडे में 9 विकेट और 20 टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट हासिल किए हैं।

prisidha.jpg
10/12

प्रतीभाशाली तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को ग्रेड सी में रखा गया है। उन्‍हें सालाना कॉट्रेक्‍ट के हिसाब से एक करोड़ रुपये मिलेंगे। प्रसिद्ध कृष्‍णा ने अब तक भारत के लिए दो टेस्‍ट में दो विकेट तो 17 वनडे में 29 विकेट और पांच टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट हासिल किए हैं।

mukesh_kumar.jpg
11/12

बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्‍हें भी ग्रेड सी श्रेणी में रखा गया है। मुकेश कुमार ने अब तक भारत के लिए तीन टेस्‍ट में 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 6 वनडे में पांच विकेट तो 14 टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट हासिल किए हैं।

rajat_patidar.jpg
12/12

रजत पाटीदार इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं। इसके बावजूद उन्‍हें सालाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट की ग्रेड सी श्रेणी में जगह दी गई है। रजत पाटीदार ने अभी तक भारत के लिए 3 टेस्‍ट की 6 पारियों में महज 10 के औसत और 38.41 के स्‍ट्राइक रेट से सिर्फ 63 रन बनाए हैं। वहीं, 1 वनडे में उन्‍होंने 22 के औसत और 137.5 के स्‍ट्राइक रेट से 22 रन बनाए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Cricket News / BCCI ने यशस्वी-रिंकू समेत इन 11 खिलाड़ियों से पहली बार किया सालाना कॉन्ट्रेक्ट, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.