ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है। इसके चलते आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ियों की जगह बनती नहीं दिख रही है। इन नामों में सबसे अधिक चर्चा शुभमन गिल को लेकर हो रही है। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी खराब फॉर्म को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया है। अगर चयनकर्ता भी उन्हें भारतीय वनडे टीम से बाहर करने का फैसला करते हैं तो हैरानी की बात नहीं होगी। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम में कौन जगह बना सकता है, इस पर डालते हैं एक नजर–
मयंक अग्रवाल– कर्नाटक के 33 वर्षीय वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बतौर कप्तान 7 मैच में 153.25 की औसत और 111.65 की स्ट्राइक रेट से कुल 613 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और एक अर्द्धशतक हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 139 रन है। इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में 47 रन, 18 रन, नाबाद 139 रन, 100 रन, 124 रन, 69 रन, नाबाद 116 रन की पारी खेली है। उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर दी है।
करुण नायर– भारतीय चयनकर्ताओं का दिल जीतने के लिए विदर्भ के 33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में छह मैच की 5 पारियों में 542.00 की औसत और 115.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 542 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 163 रन है। उन्होंने टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में नाबाद 112 रन, नाबाद 44 रन, नाबाद 163, नाबाद 111 रन, 112 रन की पारी खेली है। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हैं।
प्रभसिमरन सिंह- पंजाब के 24 वर्षीय क्रिकेटर प्रभसिमरन ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 7 मैच में 96.80 की औसत और 130.81 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन है। टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में उन्होंने नाबाद 35 रन, 0, 26 रन, नाबाद 150 रन, 125 रन, 137 रन, 11 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन सिंह ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक ठोका है। लगातार तीन शतक की बदौलत उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में दावा ठोक दिया है।
बी साई सुदर्शन- आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर तमिलनाडु के 24 वर्षीय क्रिकेटर बी साई सुदर्शन भी भारतीय चयनकर्ताओं की नजर में होंगे। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 17 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में डेब्यू किया था। वह भारतीय टीम की ओर से 3 वनडे मैच खेले चुके हैं, जिसमें 63.50 की औसत और 89.43 की स्ट्राइक रेट से कुल 127 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्द्धशतक भी लगाया है। उन्होंने अब तक 28 लिस्ट-ए मैच 1396 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 6 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 154 रन है।