ऑस्ट्रेलिया ने कल के दो विकेट पर 12 रन से आगे खेलना शुरु किया। शनिवार को सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने अभी स्कोर में 16 रन का इजाफा किया था कि जोसेफ ने नेथन लायन (आठ) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्टीव स्मिथ ने कैमरून ग्रीन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े।
कैमरून ग्रीन को भी जोसेफ ने आउट किया। कैमरून ग्रीन ने 123 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा। उन्हें जस्टिन ग्रीव्स ने पगबाधा आउट किया। स्टीव स्मिथ ने 119 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से (71) रन बनाये। बो वेब्स्टर (दो) को भी ग्रीव्स ने आउट किया। ट्रैविस हेड 60 गेंदों में (39) रन बनाकर आउट हुये। स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 64.3 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बना लिये थे। एलेक्स कैरी (नाबाद 26) और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद चार) क्रीज पर मौजूद थे।
मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि यह एक मुश्किल पिंच है थोड़ा ऊपर-नीचे और थोड़ा सीम मूवमेंट था। मैंने स्थिर रहते हुए पगबाधा होने से बचने का प्रयास किया। मैंने स्वयं को खराब गेंदों को दूर रखने का प्रयास किया। ग्रीन के साथ अच्छी साझेदारी हुई, जिसने हमें स्थापित किया। मेरी उंगली पर चोट लगी लेकिन यह गंभीर नहीं है। यह उस तरह का विकेट है जहां हाथों पर कुछ चोटें लगनी थीं, लेकिन सब ठीक है। हम अच्छी स्थिति में हैं उम्मीद है कि हम 300 के आसपास की बढ़त हासिल करेंगे।
वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ,जेडेन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने दो-दो विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 286 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 253 रन पर समेट कर ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों की बढ़त ले ली थी।