दुर्भाग्य से हम फिर से जीत नहीं पाए- मेग लैनिंग
खिताबी मुकाबला हारने के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हमने एक और अच्छा सीजन बिताया, लेकिन दुर्भाग्य से हम फिर से जीत हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मुंबई को पूरा श्रेय, बधाई। आपने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीत के हकदार हैं, इसलिए बहुत बढ़िया।
‘150 रन का लक्ष्य हमारे लिए अच्छा था’
मेग ने कहा कि हमारे लिए निराशाजनक रहा, हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुझे लगा कि 150 रन का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा लक्ष्य था, कुछ ओवरों के लिए एक और साझेदारी हमें मौका दे सकती थी, लेकिन हमें अपने ग्रुप पर गर्व है। हमने अच्छा सीजन खेला, कुछ बेहतरीन पल बिताए, लेकिन हां हम सभी काफी निराश हैं। ‘किसी की कोई गलती नहीं’
लैनिंग ने आगे कहा कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो निराशाजनक है, लेकिन यही क्रिकेट है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, हम यहां पर पूरी तैयारी के साथ आए थे, ताकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। हम बेहद निराश हैं, हमें लगता है कि हमने खुद को जीतने के लिए अच्छी स्थिति में रखा था, लेकिन यही खेल है, आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं और दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष में रहे।