पाक को हराने के बाद रबाडा के हौसले बुंलद
रबाडा (Kagiso Rabada) ने पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज ने कहा, “सच तो ये है कि अभी खिताबी मुकाबला काफी दूर है, लेकिन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े अवसर के लिए आपको तैयार रहना होता है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से एक अच्छी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है, क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं। हम कड़ी मेहनत से खेलते हैं और वह हमें कड़ी टक्कर देते हैं, यह हम जानते हैं।” हम उन्हें हराना भी जानते हैं। टेस्ट क्रिकेट हमारा बेस्ट फॉर्मेट है, जो हम अभी खेल रहे हैं। जब आप दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट और हमारे सभी दिग्गजों को देखते हैं तो वह सभी महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेटर हैं।”
पाकिस्तान को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) के टॉप पर पहुंच गया है। उसके 69.44 प्रतिशत अंक हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 63.73 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई टेस्ट मैच निर्धारित नहीं होने के कारण प्रोटियाज कोच शुकरी कॉनराड अपनी आगामी मैच की संभावनाओं के बारे में बताया। कॉनराड ने कहा, “हम संभवत ब्रिटेन में आयरलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच आयोजित करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, अगर असफल होते हैं तो हम निश्चित रूप से कुछ दिन पहले बाहर जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम वहां अच्छी तरह से कैंप करें, शायद कैंटरबरी में ऐसा हो।”
दो फाइनल हार चुकी है टीम इंडिया
बता दें कि
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में
भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। पहले खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को कीवी टीम ने हराकर विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। दूसरे फाइनल में भी भारतीय टीम पहुंच गई लेकिन इस बार सामने ऑस्ट्रेलिया थी। कंगारुओं ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर इस बार पानी फेरने का काम किया और भारतीय टीम को लगातार दूसरा फाइनल हारना पड़ा। अब तीसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और इस बार फिर से एक नई टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।