WTC पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर पड़ने वाले असर को जान लेते हैं। WTC की मौजूदा पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका 63.33 प्रतिशत जीत के साथ टॉप पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 60.71 और भारत 57.29 जीत प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। जबकि श्रीलंका 45.45 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। ये चार टीम ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में हैं और बाकी सभी टीम बाहर हो चुकी हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अंकों में होगी कटौती
अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट बारिश से ड्रॉ होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अंकों में कटौती होगी। हालांकि इससे वह पहले की तरह दूसरे और तीसरे स्थान पर कायम रहेंगे। मैच धुलने पर ऑस्ट्रेलिया के 60.71 से घटकर 58.89 अंक रह जाएंगे। वहीं, भारत के 57.29 से 55.88 अंक रह जाएंगे। जबकि साउथ अफ्रीका पहले तो श्रीलंका चौथे पायदान पर बना रहेगा। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत का WTC Final Scenario
गाबा टेस्ट ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को अगले दो टेस्ट जीतने जरूरी होंगे और इसके साथ ही दुआ करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हरा दे। अगर भारत गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद दो में से एक भी मैच हारता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।