IML के फाइनल में कैरेबियाई स्टार से हुई युवराज सिंह की नोकझोंक, गुस्साए युवी ने लंबा छक्का जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब
IML 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में 6 विकेट से हराकर जीता है। मैच के दौरान उस समय तनाव भी देखने को मिला, जब टीनो बेस्ट से युवराज सिंह की नोकझोंक हो गई।
IML 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार रात रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में इंडिया मास्टर्स ने चार विकेट के नुकसान पर 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, जिसके बाद गुस्साए युवी ने लंबा छक्का जड़ते हुए टीनों को करारा जवाब दिया।
दरअसल, ये घटना इंडिया मास्टर्स की पारी के 13 ओवर के बाद हुई, जब इंडिया मास्टर्स को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। इसी दौरान कैरेबियाई स्टार टीनो बेस्ट अपना ओवर फिनिश करने के बाद मैदान से बाहर जाना चाहते थे। युवराज सिंह ने अंपायर बिली बोडेन से बात की तो उन्होंने बेस्ट को वापस बुलाया। ये बात टीनो बेस्ट को पसंद नहीं आई और वह युवराज सिंह से बहस करने लगे। दोनों के बीच नोकझोंक के बाद मैदान पर तनाव बढ़ गया। इस दौरान कमेंटेटर डैरेन गॉफ ने कहा कि टीनो बेस्ट पीछे नहीं हटता। वह ऐसा व्यक्ति है, जो बातचीत करना पसंद करता है।
युवराज ने छक्के से दिया जवाब
नोकझोंक के बाद स्ट्राइक पर आए युवराज सिंह ने एक लंबा छक्का जड़ा और टीनो बेस्ट को बल्ला दिखाया। ये नजारा देख सभी को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एंड्रयू फ्लिंटॉफ से झगड़े के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगाए गए उनके छह छक्कों की यादें ताजा हो गईं। हालांकि, स्ट्रेटजिक टाइम-आउट ब्रेक के दौरान सभी कूल नजर आए। युवी ने टीनो बेस्ट की पीठ थपथपाई, जिससे लगा कि दोनों के बीच सब ठीक है।
सिमंस के अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने बनाए 148 रन
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ ने 45 और सिमंस ने 57 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं, इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने तीन और शाहबाज नदीम ने दो विकेट लिए।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स ने 4 विकेट नुकसान पर 17 गेंद शेष रहते आसान जीत हासिल की। अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 74 रनों की अर्धशतकीय पारी और सचिन तेंदुलकर ने 25 रन बनाए। बता दें कि इससे पहले सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को शिकस्त दी थी।
Hindi News / Sports / Cricket News / IML के फाइनल में कैरेबियाई स्टार से हुई युवराज सिंह की नोकझोंक, गुस्साए युवी ने लंबा छक्का जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब