IPL 2025 से पहले अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि वह कुलदीप यादव के लिए खुश हैं। मौजूदा समय में कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाई स्पिनर हैं। उनका प्रदर्शन IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिख रहा है। इस दौरान जब उनसे टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि वह इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं है।
यह भी पढ़ें
इस साल अब तक ये क्रिकेटर्स दुनिया को कह गए अलविदा, शोक में डूबा क्रिकेट जगत
34 वर्षीय गेंदबाज ने कुलदीप के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया और कहा, मुझे कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना पसंद है। मैदान के अंदर-बाहर हम दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। यह दिखता भी है। उनके साथ गेंदबाजी करना मजेदार था, क्योंकि गेंदबाजी के प्रति हमारा नजरिया एक जैसा है। हम दोनों को ही आक्रमण करना पसंद है। यह साझेदारी वाली गेंदबाजी भी थी। हम हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते थे। युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में खेला था। हालाकि वह भारत की टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन लेग स्पिनर को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। दूसरी तरफ कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें