scriptCG Crime: मानवता शर्मसार! झाड़ियों में मिला दुधमुंहे बच्ची का शव, देखकर लोगों का फट गया कलेजा.. | CG Crime: Shame on humanity! Dead body | Patrika News
क्राइम

CG Crime: मानवता शर्मसार! झाड़ियों में मिला दुधमुंहे बच्ची का शव, देखकर लोगों का फट गया कलेजा..

CG News: mबलोदबाज़ार जिले के पलारी कोदवा गांव से मानवता को ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। 30 मीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में बच्ची का शव मिला है।

बलोदा बाज़ारNov 26, 2024 / 12:21 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime: छत्तीसगढ़ के बलोदबाज़ार जिले के पलारी कोदवा गांव से मानवता को ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां रायपुर-बलौदाबाजार मेन रोड पर गांव से 30 मीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में बच्ची का शव मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका जन्म 1-2 माह के भीतर हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime: मानवता शर्मसार…

अब तक बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है। लाश गुलाबी रंग के कपड़े में लपेटकर झाड़ियों के बीच रखी गई थी। मां-पिता ने ये भी नहीं सोचा कि चीटियां और कीड़े-मकोड़े लाश नोच सकते हैं। हरी झाड़ियों के बीच साफ गुलाबी रंग के कपड़े ने राहगीरों का ध्यान खींचा। लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। थाने से पहुंची टीम ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

Hindi News / Crime / CG Crime: मानवता शर्मसार! झाड़ियों में मिला दुधमुंहे बच्ची का शव, देखकर लोगों का फट गया कलेजा..

ट्रेंडिंग वीडियो