scriptतारबंदी तक पहुंचा पाक नागरिक, बीएसएफ ने हिरासत में लिया | Patrika News
क्राइम

तारबंदी तक पहुंचा पाक नागरिक, बीएसएफ ने हिरासत में लिया

भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शेरपुरा पोस्ट के पास बुधवार सुबह लगभग 6 बजे बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया।

श्री गंगानगरOct 03, 2024 / 01:33 am

yogesh tiiwari

Pak citizen reached the barricade, detained by BSF

अनूपगढ़. बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक।

अनूपगढ़. भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शेरपुरा पोस्ट के पास बुधवार सुबह लगभग 6 बजे बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया। यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तानी युवक जीरो लाइन पार कर तारबंदी तक पहुंच गया और तारबंदी के पास बने गेट के पास आकर लेट गया। यह क्षेत्र अनूपगढ़ के गांव 14 के निकट स्थित है। बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। बीएसएफ ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों तथा पुलिस को दी।

बार-बार बदलता रहा बयान

सुबह करीब 8 बजे पुलिस थाना के एसआई सरदार ङ्क्षसह मीना टीम के साथ शेरपुरा पोस्ट पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम भारमल बताया, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी। पूछताछ के दौरान उसने अपने निवास स्थान को लेकर बार-बार बयान बदले। पहले उसने बताया कि वह पंजाब से है, फिर लुधियाना और बाद में जालंधर का बताया। युवक के पास से कोई दस्तावे•ा या सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हो सके।

फ्लैग मीटिंग बुलाने की मांग

बीएसएफ और पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। सीमा के पास भी कुछ संदिग्ध मिलने की सूचना नहीं है। एसआई सरदार सिंह मीना ने कहा कि प्रथम दृष्टया युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामले की पूरी जांच सुरक्षा एजेंसियों की ओर से की जा रही है। बीएसएफ ने पाकिस्तान से इस मामले पर फ्लैग मीटिंग बुलाने की भी मांग की है। इस बीच देर रात समाचार लिखने तक सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिक से लगातार पूछताछ कर रही थी और उसकी गतिविधियों की गहन जांच कर रही हैं।

Hindi News / Crime / तारबंदी तक पहुंचा पाक नागरिक, बीएसएफ ने हिरासत में लिया

ट्रेंडिंग वीडियो