मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर सुबह नाकाबंदी के दौरान एक बजरी लदा ट्रक भाग निकला। जिस पर पुलिस ने ट्रक को पीछा किया। ट्रक यूपी बॉर्डर बरैठा चौकी से भी निकल कर आगरा जिले में प्रवेश कर गया। हाइवे पर सैंया टोल नाके पर ट्रक चालक बैरियर तोडकऱ कर आगे मथुरा बाइपास फ्लाईओवर पर चढ़ गया। लगातार पीछा कर पुलिस ने उसे आखिर में आकोला के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया।
धौलपुर•Jan 21, 2025 / 06:48 pm•
Naresh
Hindi News / Crime / नाकाबंदी तोड़ भागे बजरी लदे ट्रक को 45 किमी पीछा कर पकड़ा