काफी दिनों से गांव में घूम रही थी ठगनी
ग्राम खेड़ा टांका के लोगों ने बताया कि यह महिला पिछले चार-पांच दिनों से गांव में घूम रही थी। वह तांबे, पीतल और चांदी जैसी धातुओं से बने पुराने टूटे-फूटे बर्तन खरीदने के बहाने गांव में आती थी। बदले में वह महिलाओं को नए बर्तन देती और कभी-कभी 10-20 रुपये भी लेती। इस तरह उसने गांव की महिलाओं का भरोसा जीत लिया। दो गुना पैसा करने का दिया था लालच
शनिवार को महिला फिर गांव पहुंची और महिलाओं को झांसा दिया कि वह उनके सोने-चांदी के आभूषण लेकर अगले दिन उन्हें वापस कर देगी। साथ ही, जितने के आभूषण होंगे, उतनी ही रकम भी उन्हें देगी। इस लालच में आकर कई महिलाओं ने अपनी अंगूठी, चूड़ी, चेन, मंगलसूत्र, हार, पायल और बिछिया आदि उसे दे दिए। महिला ने यह भी कहा कि इस बारे में अपने घर के पुरुषों को कुछ न बताएं। महिलाओं को विश्वास में लेने के बाद वह 15 से 20 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई। जब ठगी की शिकार महिलाओं को तय समय पर रकम और आभूषण वापस नहीं मिले, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर मामला वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली। घटना के बाद शनिवार की शाम गांव की एक महिला करहिया थाने पहुंची और पुलिस को इस ठगी की टूटी-फूटी जानकारी दी।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। हालांकि, अभी तक किसी भी महिला ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बावजूद इसके, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के गांवों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ठग महिला की तलाश की जा रही है।