MP News:
मध्यप्रदेश में रिश्वत लेने के मामले थमने का नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा जाता है। पूरा मामला दमोह जिले का बताया जा रहा है। यहां पर लोकायुक्त टीम ने बिजली कंपनी के लाइन मैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
दरअसल, लाइनमैन कुलदीप राजपूत दमोह नगर पालिका क्षेत्र के सिविल वार्ड क्रमांक 9 के खजरी मोहल्ले का रहने वाला है। उसके द्वारा परसोरिया नाहर निवासी मुकेश सिंह से हटा नाका के पास दुकान में मीटर लगाने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने रकम गिनते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने दोपहर करीब 2:30 बजे कार्रवाई की। टीआई रोशनी जैन के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों सागर नाका चौकी के सामने पकड़ लिया।
Hindi News / Damoh / 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया लाइनमैन, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई