एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने एक सूचना रिलीज की है। जिसमें उल्लेख है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ, संवेदनशील, धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्टों पर दमोह पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसी पोस्ट करने वालों के विरुद्ध आइटी एक्ट और बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। अत: ऐसी पोस्ट न लिखें और लाइक, शेयर और री पोस्ट करने से भी बचें। विदित हो कि दमोह शहर के कुछ लोगों द्वारा भी बिना घटनाक्रम की पूरी जानकारी के अनर्गल, आरोपित पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही थीं। जिसमें कमेंट पर भी वाद-विवाद की स्थितियां बनती नजर आईं। हालांकि, दमोह में पूरी तरह शांति का माहौल है।
- युवा स्वर्णकार समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इधर, सागर में हुए घटनाक्रम को लेकर जिला युवा भारतीय स्वर्णकार समाज दमोह ने स्थानीय बकौली तिराहा के पास धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है। जिसमें विभिन्न मांगें रखी है। संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि इस घटना के बाद समाज के लोगों में रोष है। इसके चलते हमने शांतिपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया है। साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्वर्णकार समाज के व्यक्तियों पर हमला करने वाले आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने व पुन: मंदिर निर्माण कर पीडि़तों को सरकारी मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस मौके पर मनीष सोनी सहित अन्य की मौजूदगी रही।