scriptचिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने किया हलाकान | Patrika News
दमोह

चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने किया हलाकान

अगले दो दिनों तक लू का होगा अधिक प्रभाव, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

दमोहMay 27, 2020 / 12:07 pm

rakesh Palandi

Scorching sun and heatstroke caused havoc
1/6

सुबह 07 बजे से ही चिलचिलाती धूप अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी से लोग हलाकान होते नजर आने लगते हैं। वहीं वातावरण में गर्मी का असर देर रात तक बना रहता है। रात के समय भी चलने वाली हवा में भरपूर गर्माहट होती है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc
2/6

बताया गया है कि लू का प्रभाव आगामी दो दिनों तक और अधिक रहेगा। इसके चलते मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 व 28 मई तक दमोह जिले में तेज लू गर्म हवा चलने की संभावना है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc
3/6

इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री होने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 27 से 35 प्रतिशत व न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 12 से 20 प्रतिशत रहने की संभावना है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc
4/6

मौसम जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में हवा की दिशा पश्चिम से दक्षिण पश्चिम दिशा में चलेगी जिसकी तीव्र गति 18 से 21 किमी प्रति घंटे की संभावना है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc
5/6

लू से इन्हें अधिक बरतनी चाहिए सावधानी लू के प्रभाव को लेकर डॉ. दिवाकर पटेल बताते हैं कि लू का असर तेजी से कम्र उम्र के बच्चों, वृद्धों, मोटापा का शिकार लोगों, दिल के मरीज, धूप में अधिक मेहनत का कार्य करने वालों को ऐसे मौसम में लू से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

Scorching sun and heatstroke caused havoc
6/6

डॉ. पटेल ने बताया कि लोगों को घरों से निकलने पर शरीर चहरे, सिर, कान को सूती कपड़े से ढककर रखना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। तेज धूप से परहेज करना चाहिए। बाइक से लंबी यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लू का असर लोगों में होने पर चक्कर आना, मांसपेशियों में ऐठन होना, बैचेनी होना, घबराहट होना, बुखार आना, कमजोरी महसूस होना, जी मचलाना है। ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सीय उपचार लेना चाहिए।

Hindi News / Photo Gallery / Damoh / चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने किया हलाकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.