Dantewada Naxal Arrest: नुकसान पहुंचाने विस्फोट हुआ आईईडी
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को सुरक्षाबलों द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें ग्राम नहाड़ी और मुलेर क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी। (chhattisgarh news) इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हुए
आईईडी विस्फोट किया। विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भागते हुए देखा और घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा
Dantewada Naxal Arrest: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मुलेर जाने वाली पगडंडी पर लगभग 3 किलोग्राम वजन का एक कमाण्ड आईईडी और 3 किलोग्राम वजन का एक प्रेशर आईईडी लगाया था। पकड़े गए आरोपियों से कुछ महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किया गया, जिसमें पावर बैटरी, बम फटाखे, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और लोहे का सब्बल शामिल था। यह गिरफ्तारी डीआरजी,
बस्तर फ़ाइटर्स, सीएएफ और थाना अरनपुर की संयुक्त कार्यवाही में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।