scriptDantewada Naxal Arrest: IED बम ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार, प्रेशर बम और विस्फोटक बरामद | Dantewada Naxal Arrest: 3 Naxalites arrested for IED bomb blast | Patrika News
दंतेवाड़ा

Dantewada Naxal Arrest: IED बम ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार, प्रेशर बम और विस्फोटक बरामद

Dantewada Naxal Arrest: आईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली भी शामिल है।

दंतेवाड़ाDec 22, 2024 / 03:27 pm

Laxmi Vishwakarma

Dantewada Naxal Arrest
Dantewada Naxal Arrest: थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। इस घटना में शामिल 03 संदिग्ध नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों में पाण्डू मुचाकी, कोवासी देवा (डीएकेएमएस अध्यक्ष) 1 लाख रुपये इनाम घोषित और जोगा कवासी शामिल हैं।

Dantewada Naxal Arrest: नुकसान पहुंचाने विस्फोट हुआ आईईडी

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को सुरक्षाबलों द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें ग्राम नहाड़ी और मुलेर क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी। (chhattisgarh news) इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हुए आईईडी विस्फोट किया। विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भागते हुए देखा और घेराबंदी कर पकड़ा।
यह भी पढ़ें

Bijapur Naxal Arrested: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री समेत 8 नक्सली गिरफ्तार

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा

Dantewada Naxal Arrest: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मुलेर जाने वाली पगडंडी पर लगभग 3 किलोग्राम वजन का एक कमाण्ड आईईडी और 3 किलोग्राम वजन का एक प्रेशर आईईडी लगाया था। पकड़े गए आरोपियों से कुछ महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किया गया, जिसमें पावर बैटरी, बम फटाखे, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और लोहे का सब्बल शामिल था। यह गिरफ्तारी डीआरजी, बस्तर फ़ाइटर्स, सीएएफ और थाना अरनपुर की संयुक्त कार्यवाही में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Hindi News / Dantewada / Dantewada Naxal Arrest: IED बम ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार, प्रेशर बम और विस्फोटक बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो