Shiva Mahapuran In Dantewada: मां दंतेश्वरी की पवित्र धरा पर श्री शिव महापुराण कथा का भक्तिमय आयोजन हवन-पूजन और भण्डारे के साथ विधिवत समापन हुआ।
2/5
हर दिन दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक शिव महापुराण के विविध प्रसंगों का वाचन आचार्य ने बड़े ही सुंदर ढंग से किया, जिससे भक्तों का उत्साह और श्रद्धा चरम पर पहुंच गया। शिव महापुराण कथा के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह शनिवार को बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
3/5
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और इस अद्भुत क्षण को अपने जीवन की सबसे यादगार घटनाओं में से एक बना लिया। रविवार को आयोजन का समापन भजन संध्या, हवन और गौदान के साथ भण्डारे द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
4/5
इस आयोजन ने दंतेवाड़ा को न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी और अधिक प्रमुख बना दिया है। आचार्य अनिल तिवारी ने इस अवसर पर कहा, मां दंतेश्वरी की धरा पर आकर कथा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पिछले कुछ महीनों पहले भी मैंने यहां शिव महापुराण कथा का वाचन किया था।
5/5
Shiva Mahapuran In Dantewada: आचार्य ने यह भी कहा कि इस तरह के भक्तिपूर्ण आयोजन से दंतेवाड़ा की भव्यता और धार्मिक महत्ता में और भी वृद्धि होगी। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रायवल कालोनी समिति को धन्यवाद भी दिया।