scriptसैकड़ों दीपों की रोशनी से जगमगाया पीतांबरा पीठ | Datia Pitambara Peeth illuminated with 1100 lamps on Dev Diwali | Patrika News
दतिया

सैकड़ों दीपों की रोशनी से जगमगाया पीतांबरा पीठ

Dev Diwali : दतिया जिलें में मौजूद श्री पीतांबरा पीठ को देव दीपावली के अवसर पर 1100 दीयों से सजाया गया।

दतियाNov 16, 2024 / 08:43 am

Avantika Pandey

dev diwali
Dev Diwali : शुक्रवार को देशभर में देव दीपावली(Dev Diwali) का त्योहार मनाया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध दतिया के पीतांबरा पीठ में भी लोगों ने देव दीपावली(Dev Diwali) मनाई। सैकड़ों दीपों से माता के मंदिर को रोशन किया। साथ ही सत्ता की देवी कही जाने वाली मां पीतांबरा के दर पर बीती रात सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे।
ये भी पढें – कहीं सफेद साड़ी में बेटी को करते हैं विदा, तो कहीं मवेशियों के साथ जंगल में रखते है मौन व्रत

1100 दीपों से जगमगाया मंदिर

dev diwali
बता दें कि दतिया जिलें में मौजूद श्री पीतांबरा पीठ(Pitambara Peeth Datia) को देव दीपावली के अवसर पर 1100 दीयों से सजाया गया था। इन दीपों की रोशनी में पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। मंदिर के सेवक सहित भक्तों ने इन दीपों को पीठ के सभी हिस्सों में जलाया। शाम होने तक में पीठ के भक्तों द्वारा 1100 घी के दीपक जला दिए गए थे।

अलग-अलग आकृतिओं में दीयों की सजावट

जानकारी के मुताबिक, पीठ(Pitambara Peeth Datia) के परिसर को दीयों को अलग-अलग आकृतियों में सजाया गया। कहीं स्वस्तिक तो कहीं फूलों की आकृतिं दी गई।लोगों ने इस मनमोहक और आकर्षक दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया।

Hindi News / Datia / सैकड़ों दीपों की रोशनी से जगमगाया पीतांबरा पीठ

ट्रेंडिंग वीडियो