scriptDausa Accident: सड़क हादसे में सरकारी अध्यापक की मौत, गांव जा रहे थे | Dausa: Government teacher dies in a road accident, was going to the village | Patrika News
दौसा

Dausa Accident: सड़क हादसे में सरकारी अध्यापक की मौत, गांव जा रहे थे

राजस्थान के दौसा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अध्यापक की मौत हो गई ।

दौसाApr 27, 2025 / 05:30 pm

Santosh Trivedi

bike accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

भांडारेज। बीकानेर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर दौसा जिले में गोविंद देव जी मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अध्यापक पीयूष वशिष्ट की मौत हो गई । सदर थाना पुलिस ने बताया कि हाल निवासी दौसा गुप्तेश्वर रोड निवासी पीयूष पुत्र राजेंद्र उम्र 45 साल अपने पैतृक निवास मोड पलावास में प्रातः 7:00 बजे के करीब जा रहा था।
इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से अध्यापक घायल हो गया, जिसे हाईवे सिक्योरिटी की गाड़ी के द्वारा दौसा के जिला चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हों मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने पूछा सड़ांध क्यों आ रही है? आरोपी बोला 2 और शव हैं घर में, पुलिस अंदर पहुंची तो सन्न रह गई

मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी और हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पीयूष के एक बेटा और बेटी है। जिसने भी हादसे के बारे में सुना सब की आंखें नम थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Dausa / Dausa Accident: सड़क हादसे में सरकारी अध्यापक की मौत, गांव जा रहे थे

ट्रेंडिंग वीडियो