नगर परिषद दौसा के वार्ड नंबर 17 के उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुई वोटिंग के बाद शुक्रवार को सुबह 9 बजे से कलक्ट्रेट स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में काउंटिग शुरू हुई। जिसमें कांग्रेस के दीपक प्रजापत ने 164 वोटों से जीत हासिल की।
164 वोटों से जीते कांग्रेस के दीपक
उपखंड निर्वाचन अधिकारी मूलचंद लूणिया शुक्रवार सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में मतगणना शुरू हुई। जिसमें कांग्रेस को 510 और भाजपा को 346 वोट मिले। ऐसे में कांग्रेस के दीपक प्रजापत 164 वोटों से जीत हासिल की। रिकाउंटिंग के बाद भी नहीं बदला परिणाम
हालांकि, भाजपा उपचुनाव के परिणाम से नाराज दिखी और रिकाउंटिंग की मांग की। जिसके बाद रिकाउंटिंग करवाई गई। लेकिन, परिणाम ज्यों का त्यों रहा।
कांग्रेस कार्यकताओं ने मनाया जश्न
दीपक प्रजापत के पार्षद चुने जाने पर दौसा विधायक डीसी बैरवा ने बधाई दी। वहीं, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने दीपक प्रजापत को जीत की बधाई। साथ ही फटाखे फोड़कर और एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
71.55 प्रतिशत हुआ था मतदान
दौसा के वार्ड नंबर 17 के नगर परिषद उपचुनाव में गुरूवार को 71.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 1199 मतदाताओं में से 858 ने मतदान किया। बूथ नंबर 31 पर कुल 455 में से 333 तथा बूथ नंबर 32 पर 744 मतदाताओं में 525 ने मतदान किया था।