scriptएसपी वंदिता राणा की अनूठी विदाई… घोड़ी पर बैठाकर पुलिस बैण्ड की धुन के साथ निकाला जुलूस | Patrika News
दौसा

एसपी वंदिता राणा की अनूठी विदाई… घोड़ी पर बैठाकर पुलिस बैण्ड की धुन के साथ निकाला जुलूस

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा का तबादला होने पर जिला मुख्यालय से मंगलवार को अनूठे तरीके से विदाई दी गई।

दौसाFeb 20, 2024 / 07:31 pm

Kamlesh Sharma

vandita_rana_3.jpg
1/4

दौसा। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा का तबादला होने पर जिला मुख्यालय से मंगलवार को अनूठे तरीके से विदाई दी गई।

vandita_rana_4.jpg
2/4

कोतवाली थाने से आईपीएस राणा को साफा व माला पहनाकर घोड़ी पर बैठाया गया।

vandita_rana1.jpg
3/4

पुलिसकर्मी बैंड वादन करते हुए जुलूस के रूप में एसपी को आगरा रोड से कलक्ट्रेट परिसर तक करीब तीन किलोमीटर ले गए।

vandita_rana.jpg
4/4

जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पुलिस परिवार व आमजन को प्यार व सम्मान देखकर एसपी भावुक हो गई।

Hindi News / Photo Gallery / Dausa / एसपी वंदिता राणा की अनूठी विदाई… घोड़ी पर बैठाकर पुलिस बैण्ड की धुन के साथ निकाला जुलूस

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.