दूसरी ओर इस मामले को लेकर रालावास गांव के गणेश मंदिर में पचवारा क्षेत्र के 40 गांवों के सर्वसमाज की मंगलवार को हुई महापंचायत रात्रि करीब 9 बजे तक चली थी। ग्रामीणों की ओर से महापंचायत संचालन के लिए नियुक्त किए गए सचिव रामभजन राहुवास ने बताया कि घटना के दौरान लाइब्रेरी में मौजूद दो महिला समेत कुल 18 युवकों के बयान लेते हुए जानकारी ली गई।
इधर, थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। शीघ्र ही पकड़े जाएंगे। ग्रामीणों के द्वारा आयोजित महापंचायत की जानकारी मिली है। उसमें लाइब्रेरी में मौजूद अन्य युवकों से पूछताछ करते हुए घटना के बारे में संतुष्टि की गई है।