scriptकोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग से होटल में बलात्कार, पीड़िता बोली-आरोपी पहले भी कर चुका गंदा काम | minor going to coaching was raped hotel in Lalsot of Dausa | Patrika News
दौसा

कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग से होटल में बलात्कार, पीड़िता बोली-आरोपी पहले भी कर चुका गंदा काम

Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में घर से कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग को जबरन होटल में ले जा कर बलात्कार का मामला सामने आया है।

दौसाMay 14, 2025 / 09:54 am

Anil Prajapat

Rape

प्रतीकात्मक तस्वीर

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में घर से कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग को जबरन होटल में ले जा कर बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में लालसोट थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसकी पुत्री मंगलवार सुबह घर से कोचिंग करने रवाना हुई थी।
तभी कार में सवार आरोपी व चालक उसकी पुत्री को जबरन उठाकर दूसरे गांव की तरफ ले जाकर मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद वह और चालक एक होटल में लेकर गए।

आरोपी ने फर्जी आईडी से होटल में लिया कमरा

जहां आरोपी ने फर्जी आईडी होटल में देकर कमरा बुक करवाया एवं पुत्री की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ बलात्कार किया। इसी बीच आरोपी किसी काम से कमरे से बाहर निकला तो पुत्री ने पुलिस को कॉल करते हुए घटना की जानकारी दी। प्राथमिकी में बताया है कि आरोपी पहले भी धमकाकर कई बार गलत काम कर चुका है।
यह भी पढ़ें

युवती का 5 साल तक यौनशोषण, शादी की बात कही तो आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानें फिर क्या हुआ

मामले की जांच में जुटी आरोपी

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट दिनेश अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर दी गई नामजद प्राथमिकी को पोक्सो एक्ट की धाराओं में दर्ज कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई कर जांच पुलिस वृत्ताधिकारी दिलीप मीना को सौंप दी है।

Hindi News / Dausa / कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग से होटल में बलात्कार, पीड़िता बोली-आरोपी पहले भी कर चुका गंदा काम

ट्रेंडिंग वीडियो