scriptदौसा में चलती कार बनी आग का गोला: फुल था पेट्रोल टैंक, फटता तो हो सकता बड़ा हादसा; बाल-बाल बचा कार सवार परिवार | moving car fire accident in dausa rajasthan on Jaipur Agra Highway | Patrika News
दौसा

दौसा में चलती कार बनी आग का गोला: फुल था पेट्रोल टैंक, फटता तो हो सकता बड़ा हादसा; बाल-बाल बचा कार सवार परिवार

Car Fire Accident Dausa: जयपुर आगरा हाइवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे लोगों ने बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई।

दौसाJan 14, 2025 / 06:39 pm

Suman Saurabh

moving car suddenly caught fire in Dausa on Jaipur Agra Highway

हाइवे पर धूं-धूं कर जलती कार

Car Fire Accident In Dausa: दौसा में जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिकंदरा चौराहे पर मंगलवार शाम 4 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे सवारियों को जैसे इंजन में धूंआ उठता दिखा तो चालक ने कार को तुरंत खड़ी कर दिया। इस बीच कार में बैठे चार लोगों ने कार का दरवाजा खोलकर कार से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई। देखते देखते कार में आग की तेज लपटें उठने लगी तथा कार धूं-धूं कर जलने लगी। इसकी सूचना सिकंदरा थाना पुलिस को दी गई।

दो बच्चों के साथ कार में सवार था परिवार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे से गुजर रहे यातायात को रोक दिया तथा दमकल को सूचना दी। आधे घंटे बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले कार पूरी तरह जल चुकी थी। ‌ पुलिस ने बताया कि दौसा निवासी दीपक शर्मा पत्नी व दो बच्चों के साथ दौसा से हाथरस जा रहे थे। सिकंदरा चौराहे पर पहुंचते ही कार के इंजन में धुआं उठता दिखा। इस बीच परिवार के सभी लोगों ने कार से बाहर निकाल कर जान बचाई। इसके बाद कार आग की लपटों में गिर गई।
दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगने से कुछ देर पहले ही उन्होंने कार में पेट्रोल टैंक फुल करवाया था। कार में करीब 40 लीटर पेट्रोल था। ‌कार जलने के दौरान पेट्रोल के टैंक में भी आग लगी है। इस बीच तमाशबिन भीड़ कार के नजदीक खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। पेट्रोल टैंक अगर धमाके से फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Dausa / दौसा में चलती कार बनी आग का गोला: फुल था पेट्रोल टैंक, फटता तो हो सकता बड़ा हादसा; बाल-बाल बचा कार सवार परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो