यह वारदात अस्पताल से निकलते ही लालसोट रोड पर हुई। हमले के दौरान अधीक्षक के चिल्लाने पर आसपास से लोग पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। अधीक्षक ने एक-डेढ़ माह पूर्व ही जिला अस्पताल में कार्यभार संभाला है तथा समीप ही रामनगर में रहते हैं। घटना से नर्सिंगकर्मियों में रोष व्याप्त हो गया।
नर्सिंग अधिकारी कमलेश मीना ने बताया कि पुलिस ने शीघ्र आरोपियों को नहीं पकड़ा तो आंदोलन किया जाएगा। पीड़ित ने बताया कि वह 11 बजे ड्यूटी से घर लौट रहा था। जियो पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक पर आए युवकों ने सरिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं है। ऐसे में मारपीट करने वालों व उद्देश्य के बारे में जानकारी नहीं है।
वहीं घटना के बाद अस्पताल में लोग घटना के कारणों को लेकर कयास लगाते रहे। ड्यूटी लगाने को लेकर भी किसी की नाराजगी होने पर हमला कराए जाने की बात चर्चा में आई, हालांकि पुलिस अभी कारणों के बारे में नहीं बता रही है। कोतवाली थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि नर्सिंग अधीक्षक पर घर जाते वक्त अस्पताल के समीप ही लालसोट रोड पर दो बाइक पर आए पांच-छह लड़कों ने हमला किया। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।