scriptदौसा में वार्डों का नक्शा बदला पर संख्या नहीं, नए राजनीतिक समीकरण से कई पार्षद मायूस | Rajasthan Dausa Wards Map Changed but not Number Many Councillors are Disappointed with New Political Equation | Patrika News
दौसा

दौसा में वार्डों का नक्शा बदला पर संख्या नहीं, नए राजनीतिक समीकरण से कई पार्षद मायूस

Dausa News : दौसा में वार्डों की संख्या में कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि अधिकतर वार्डों का नक्शा बदल गया है। इस बदलाव से कई नेताओं की जमीन खिसक गई है। जानें उनका नाम।

दौसाApr 03, 2025 / 11:41 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Dausa Wards Map Changed but not Number Many Councillors are Disappointed with New Political Equation
Dausa News : दौसा नगर परिषद में आसपास के एक दर्जन गांव जुड़ने के बाद भी वार्डों की संख्या जस की तस रहेगी। पिछले चुनाव के वक्त भी वार्डों की संख्या 55 थी, इस बार भी उतने ही रहेंगे। इसका कारण वार्डों की संख्या का आधार वर्ष 2011 की जनसंख्या को माना गया है। इसके तहत दौसा की जनसंख्या 97 हजार 379 है और 80 हजार से 1 लाख तक आबादी पर 55 वार्डों का नियम सरकार ने बनाया था। इसके चलते दौसा में वार्डों की संख्या में कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि अधिकतर वार्डों का नक्शा बदल गया है। किसी वार्ड से हटाकर कोई एरिया दूसरे वार्ड में डाल दिया गया है तो अधिकतर के नंबर भी बदल गए हैं।

इस बदलाव से कई नेताओं की जमीन खिसकी

इस बदलाव से शहरी क्षेत्र में राजनीतिक करने वाले कई नेताओं की वर्षों से तैयार जमीन खिसक गई है, अब उन्हें कुए नए और कुछ पुराने क्षेत्र को मिलाकर बने नए वार्ड में पैठ बनानी होगी। वहीं जातिगत आधार पर भी कई वार्डों में समीकरण बदले हैं, ऐसे में राजनीतिक समीकरण बदलेंगे। साथ ही इस साल नवबर-दिसबर में प्रस्तावित चुनाव रोचक होने के आसार हैं।

नगर परिषद ने बनाया वार्डों का नया प्रारूप

नगर परिषद ने वार्डों का जो नया प्रारूप बनाया है, उसमें एक नंबर वार्ड को मोड़ा बालाजी रोड, रूगली, रायपुर, मोड़ा पट्टी क्षेत्र को लिया है। दो नंबर वार्ड में जयपुर बायपास का एरिया लिया है। तीन नंबर में स्टेडियम के आसपास, दलेलपुरा, जीरोता कलां का क्षेत्र लिया है। 4 से 13 तक में गुप्तेश्वर रोड, दौसा कलां सीमा, छावनी रोड, जयपुर बायपास, मंडी रोड, ओवरब्रिज के नीचे, सिविल लाइन, हरिपुरा व गोलछा फैक्ट्री तक का क्षेत्र है। 14 से 21 तक मानगंज, मंडी रोड, दुर्गा मंदिर, मेला मैदान, बिचलेश्वर महादेव मंदिर, खादी बाग, संस्कृत कॉलेज, जिला अस्पताल के आसपास का क्षेत्र शामिल है। 22 से 30 तक के वार्डों में लालसोट रोड के दोनों तरफ बसी कॉलोनियां शामिल हैं। 31 से 35 तक रेलवे स्टेशन से महेश्वरा रोड तक का क्षेत्र लिया गया है। 36 से 46 तक पीजी कॉलेज से पुराने शहर पहाड़ तलहटी तक का पूरा क्षेत्र शामिल किया गया है। 47 से 55 तक आगरा रोड पर पीजी कॉलेज से आगे का क्षेत्र, सोमनाथ सर्किल, हरियाणा ब्राह्मण छात्रावास, गणेशपुरा, आगरा हाईवे, डेयरी, भांकरी रोड क्षेत्र शामिल किया है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में अब 250 नहीं सिर्फ 150 वार्ड होंगे, एक शहर एक निगम का खाका तैयार

कई वार्डों का क्षेत्र लंबा

सरकार ने निर्देश दिए थे कि वार्ड लंबे नहीं हो तथा सड़क या गली के आधार पर सीमा निर्धारित की जाए, लेकिन कई वार्ड तो बहुत लंबे व अजीबो-गरीब बना दिए हैं। वार्ड 6 जयपुर बायपास पर पन्नू पेट्रोल पंप से रेलवे लाइन को पार करते हुए मंडी रोड क्षेत्र में अमरनाथ का कुआं व टीटी कॉलेज तक बना दिया है। इसी तरह 8 नंबर वार्ड सैंथल पुलिया के नीचे से रेलवे लाइन व मंडी रोड पार करते हुए किरण नर्सिंग होम दुर्गा मंदिर तक जा पहुंचा है। पूर्व में पटरी के दोनों ओर अलग-अलग वार्ड निर्धारित थे। इसी तरह अन्य कई वार्डों में भी एरिया को लंबा कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नया अपडेट, रोबोटिक सर्जरी-आयुर्वेदिक इलाज भी होंगे फ्री, 132 नए नए पैकेज शामिल

औसतन 1770 जनसंख्या के वार्ड

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति वार्ड 1770 औसत जनसंख्या रही है। हालांकि कई वार्डों में मतदाताओं की संख्या इससे अधिक भी हो सकती है, क्योंकि गत 14 साल में आबादी का तेजी से विस्तार हुआ है। 55 वार्डों में से 30 सामान्य वार्ड हैं, इनमें 9 महिला आरक्षित हैं। एससी के 8 (2 महिला), एसटी के 6 (1 महिला) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 (3 महिला) आरक्षित वार्ड हैं। कुल जनसंया 97 हजार 379 में से 19952 एससी तथा 10 हजार 965 एसटी हैं। फिलहाल 28 नंबर वार्ड में सर्वाधिक 2038 तथा वार्ड नंबर 6 में सबसे कम 1607 जनसंया है। 28 नंबर वार्ड में लक्ष्मण स्वरूप पेट्रोल पंप से नगर परिषद, एवीएम स्कूल, विवेकानंद कॉलोनी, रेलवे स्कूल व मानगंज के एक तरफ का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में स्पा सेंटर को लेकर पुलिस ने जारी किया नया आदेश, भूल कर भी मत कर लेना ऐसा, वरना गए काम से

इन नेताओं का क्षेत्र हुआ प्रभावित

सभापति कल्पना जैमन के वार्ड का क्षेत्र बढ़ा दिया गया है। पूर्व सभापति ममता चौधरी के वार्ड के 2 टुकड़े हो गए हैं। पार्षद आशा खण्डेलवाल, हंसराज गुर्जर, कविता गुर्जर, राधा जायसवाल, प्रदीप जौण, सुभाष गुर्जर, आशीष शर्मा, दिव्या चौधरी सहित कई पार्षदों के वार्ड छिड़ गए हैं। वहीं कविता आनंद सहित कुछ पार्षद ऐसे भी हैं, जिनके वार्ड जस की तस हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश

17 अप्रेल तक आपत्तियां

जनगणना ब्लॉक के आधार पर वार्डों का सीमांकन किया है। प्रारूप प्रकाशन के 21 दिन की अवधि अर्थात 17 अप्रेल शाम 6 बजे तक जनसाधारण लिखित आपत्ति जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी व नगर परिषद में दर्ज करा सकते हैं।
कमलेश मीना, आयुक्त नगर परिषद दौसा

Hindi News / Dausa / दौसा में वार्डों का नक्शा बदला पर संख्या नहीं, नए राजनीतिक समीकरण से कई पार्षद मायूस

ट्रेंडिंग वीडियो