scriptस्कूल जा रहे मासूम को बस ने कुचला, बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Patrika News
दौसा

स्कूल जा रहे मासूम को बस ने कुचला, बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Rajasthan Road Accident: दौसा के सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज कस्बे में 8 साल के मासूम के स्कूल जाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल स्कूल जाते समय बच्चे को बस ने कुचला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दौसाMar 16, 2024 / 04:01 pm

Akshita Deora

tragic_accident_.jpg
1/6

दौसा के सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज कस्बे में 8 साल के मासूम के स्कूल जाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।

road_accident_.jpg
2/6

दरअसल स्कूल जाते समय बच्चे को बस ने कुचला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

rajasthan_road_accident_.jpg
3/6

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई फिर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।

painful_accident_.jpg
4/6

घटनास्थल पर पहुंचते ही परिजन बेहोश हो गए और होश आने पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

dausa_accident_.jpg
5/6

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है क्योंकि वाहन चालकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

accident_news_.jpg
6/6

इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

Hindi News / Photo Gallery / Dausa / स्कूल जा रहे मासूम को बस ने कुचला, बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.