पुलिस के मुतााबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान चेतराम उर्फ कालू राम मीना पुत्र रामजीलाल मीना निवासी बागवाली ढाणी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अब तक दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि हत्या मामले में मृतक के परिजनों की ओर से रालावास गांव के ही निवासी तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जीतराम उर्फ बबलू पुत्र रामजीलाल मीना को गिरफ्तार कर लिया था। अब कार्यवाहक थानाधिकारी प्यार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने चेतराम मीना निवासी बाग वाली ढाणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अभी एक और आरोपी की तलाश है। यह भी पढ़ें