जानकारी के अनुसार बस चालक ने सड़क पर अचानक आई एक गाय को बचाने के लिए वाहन मोड़ने का प्रयास किया, जिससे बस संतुलन खो बैठी और पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिससे यात्री दहशत में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि बस पटलने के बाद हाइवे पर दूसरी साइड जाने से बच गई। इसके साथ जब बस पलटी तो उसके पीछे स्पीड में कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था। अन्यथा ज्यादा बड़ा हादसा हो सकता है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलने पर बालाहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजने में मदद की। हादसे के बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
प्रयागराज से वापस आ रहे थे… बस में सवार यात्री हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे के रहने वाले थे और सभी प्रयागराज में चल रहे कुंभ स्नान के लिए गए थे। लेकिन वापस आते समय यात्रा के दौरान ही यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे उनके परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। जिसके बाद मृतकों के परिजन दौसा के लिए रवाना हो गए है। पुलिस की ओर से परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।