Electricity Prices Increased:लाखों उपभाक्ताओं को उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग ने जोर का झटका दिया है। आयोग ने राज्य में अप्रैल से बिजली दरों में 5.62% की बढ़ोत्तरी कर दी है। इससे उपभोक्ताओं की जेब ढीली होगी। वहीं दूसरी ओर प्रीपेड मीटर वालों को चार प्रतिशत की छूट दी गई है।
देहरादून•Apr 12, 2025 / 09:53 am•
Naveen Bhatt
नई पहल… मकान व दुकानों में बिजली खपत की जांच करेगा विभाग, पढ़ें पूरी खबर
Hindi News / Dehradun / बिजली के दाम 5.62% बढ़े, लाखों उपभोक्ताओं को झटका, प्रीपेड मीटर वालों को छूट