scriptमणिकर्णिका घाट पर रील्स बनाने के चक्कर में नदी में बह गई महिला, आंखों के सामने मां को बहता देख चीखने-चिल्लाने लगी बच्ची, देखें वीडियो | Woman was swept away in the river in Uttarakhand | Patrika News
देहरादून

मणिकर्णिका घाट पर रील्स बनाने के चक्कर में नदी में बह गई महिला, आंखों के सामने मां को बहता देख चीखने-चिल्लाने लगी बच्ची, देखें वीडियो

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मणिकर्णिका में रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला नदी में बह गई। एनडीआरएफ और क्यूआरटी की लाख कोशिशों के बाद भी महिला का कोई अता-पता नहीं चल सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

देहरादूनApr 16, 2025 / 05:20 pm

Nishant Kumar

Uttrakhand
play icon image

Uttrakhand

Uttrakhand Viral Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को नेपाली मूल की महिला जिसका नाम विशेषता बताया जा रहा है वो नदी में बह गई। विशेषता की उम्र 35 साल थी। वो अपनी बच्ची के साथ मणिकर्णिका घाट गई हुई थी। 

कैसे हुई घटना ? 

दरअसल, विशेषता अपनी बच्ची को मोबाइल फोन देकर नदी में उतरी। वो रील्स बना रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी का बहाव तेज होने की वजह से विशेषता का संतुलन बिगड़ा और वो बह गई। अपनी आंखों के सामने मां को बहता देख बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। 

SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन 

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम ने नदी और जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतारकर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Hindi News / Dehradun / मणिकर्णिका घाट पर रील्स बनाने के चक्कर में नदी में बह गई महिला, आंखों के सामने मां को बहता देख चीखने-चिल्लाने लगी बच्ची, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो