ट्रेन से कटकर सिक्यूरिटी गार्ड ने किया सुसाइड
पुलिस ने मृतक की जेब से जिलाधिकारी देवरिया को संबोधित एक सुसाइड नोट मिला जिसमें राकेश ने अपनी पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ लव अफेयर का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि इस मामले में महिला थाना और बरहज थाना समेत कई अधिकारियों से मदद मांगी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सुसाइड नोट में महिला थाने के हेड कांस्टेबल और अन्य पुलिस कर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। एक पूर्व महिला थानेदार पर पैसों की मांग करने का भी आरोप है, सुसाइड लेटर से हड़कंप मच गया।
सुसाइड लेटर में पत्नी के लव अफेयर, और महिला थानेदार पर गंभीर आरोप
ट्रैक पर सुसाइड के घटना की सूचना मिलते ही RPF, GRP और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। GRP के सब इंस्पेक्टर प्रभात चंद्र पाठक और डायल 112 के HC अवधेश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक का सिर घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी और आरपीएफ सुसाइड नोट की जांच कर रही है, फिलहाल मृतक के पास कोई रेल टिकट नहीं मिला। घटना के बावत RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।उसके पॉकेट से एक सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।