scriptबाइक से निकले डीएम एसपी ,परीक्षा केंद्र के चेकिंग के बाद लिया शहर का जायजा | Patrika News
देवरिया

बाइक से निकले डीएम एसपी ,परीक्षा केंद्र के चेकिंग के बाद लिया शहर का जायजा

यूपी बोर्ड परीक्षा का हाल जानने गोपनीयता के साथ निकले देवरिया के डीएम-एसपी, बाइक से पहुंचकर सबको चौंकाया।

देवरियाFeb 22, 2018 / 12:05 am

रफतउद्दीन फरीद

UP Board Exam Raid
1/5

देवरिया. अपने जिले का वास्तविक हालचाल लेने यदि जिले के आला अधिकारी गोपनीयता के साथ वो भी बाइक से हेलमेट लगाए निकल जाएं तो सत्य से रुबरु हो ही जाएंगे।

UP Board Exam Raid
2/5

जी हां देवरिया में आज ऐसा ही कुछ हुआ। डीएम और एसपी एक बाइक से गोपनीयता के साथ निकले। परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के साथ ही शहर के सड़कों का भी हाल जाना।

UP Board Exam Raid
3/5

सड़क किनारे निकल रहे बच्चियों से हालचाल पूछा वही सड़क किनारे मोटरसाइकिल लगा बैठे युवकों से भी पूछताछ की। गोपनीयता कुछ देर बाद ही भंग हो गयी लेकिन दौरे का असर तो साफ दिखा।

UP Board Exam Raid
4/5

यूपी बोर्ड परीक्षा में छापेमारी

UP Board Exam Raid
5/5

अधिकारियों के इस दौरे की लोगों ने खुलकर प्रशंसा भी की। जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ राकेश शंकर ने अचानक बाइक से निकले। कई परीक्षा केन्द्रों का दौरा करने के साथ ही सड़क पर लोगों से कानून व्यवस्था के बारे में भी बातचीत की।

Hindi News / Photo Gallery / Deoria / बाइक से निकले डीएम एसपी ,परीक्षा केंद्र के चेकिंग के बाद लिया शहर का जायजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.