scriptDM देवरिया की बड़ी कारवाई, ग्रामप्रधान बर्खास्त…इस मामले में हुआ एक्शन | Patrika News
देवरिया

DM देवरिया की बड़ी कारवाई, ग्रामप्रधान बर्खास्त…इस मामले में हुआ एक्शन

गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी द्वारा जिले में कई लेखपालों एवं अन्य कर्मचारियों पर की गई कारवाई से हड़कंप मचा ही था तभी डीएम देवरिया दिव्या मित्तल ने भी एक ग्राम प्रधान को तत्काल बर्खास्त कर दिया।

देवरियाApr 11, 2025 / 09:54 pm

anoop shukla

देवरिया में ग्राम प्रधान की हीलाहवाली उसे भारी पड़ गई, मामला डीएम दिव्या मित्तल के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। तरकुलवा विकास खंड के गोपालपुर गांव के प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) के आदेशों को नज़रअंदाज़ किया और बार-बार चेतावनी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने कराया छेड़खानी मामले में समझौता, आहत किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान

DPRO के आदेश की अवहेलना करते रहे प्रधान

जानकारी के मुताबिक पंचायत सहायक पद के लिए ज्योति तिवारी नाम की महिला ने आवेदन किया था। जांच में सामने आया कि ज्योति के ससुर दिनेश पांडेय खुद ग्राम सभा के निर्वाचित सदस्य हैं। नियमों के अनुसार बहू की नियुक्ति तभी संभव थी जब ससुर पद से इस्तीफा देते।DPRO ने इस पर स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि प्रधान जरूरी कार्रवाई कर रिपोर्ट दें, लेकिन प्रधान ने न तो जवाब दिया और न ही आदेशों का पालन किया।

DM ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान को किया बर्खास्त

डीएम ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए 9 अप्रैल को एक आदेश जारी किया और प्रधान की सभी शक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। अब गांव में त्रिस्तरीय समिति गठित की गई है, जो सभी जिम्मेदारियां संभालेगी।इतना ही नहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सचिव पर भी गाज गिरी है। इनकी भी पंद्रह दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।

Hindi News / Deoria / DM देवरिया की बड़ी कारवाई, ग्रामप्रधान बर्खास्त…इस मामले में हुआ एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो