scriptबिल वसूली करने गए बिजली कर्मी पर हमला,पिता-पुत्र ने पीटा… जान बचाकर भागे | Patrika News
देवरिया

बिल वसूली करने गए बिजली कर्मी पर हमला,पिता-पुत्र ने पीटा… जान बचाकर भागे

देवरिया में बिल की वसूली करने गए बिजलीकर्मी की पिटाई हो गई। इस दौरान वहां हड़कंप की स्थिति बनी रही, अधिकारियों के संज्ञान में आने पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

देवरियाNov 20, 2024 / 01:50 pm

anoop shukla

देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र में बकाया विद्युत बिल की वसूली करने गए विद्युत कर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा विद्युतकर्मी जनार्दन यादव, अवर अभियंता और अन्य कर्मचारियों के साथ ग्राम पोखर भिण्डा में बकाया बिल वसूली का काम कर रहे थे।बकाया न चुकाने पर विद्युत कनेक्शन काटने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी रामायण निषाद और उसके पुत्र सौरभ निषाद ने डंडों से विद्युत कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कर्मियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया।
यह भी पढ़ें

UP में दो भाइयों की शाही शादी…जेसीबी और छतों से हुई नोटों की बारिश…हवा में उड़ गए लाखों रुपए

बिजलीकर्मी की पिटाई, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

घटना में विद्युतकर्मी जनार्दन यादव घायल हो गए, जिन्हें तुरंत चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल कर्मी ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई। गौरी बाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी रामायण निषाद और सौरभ निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Deoria / बिल वसूली करने गए बिजली कर्मी पर हमला,पिता-पुत्र ने पीटा… जान बचाकर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो