scriptदेवरिया में हत्या की दो वारदातों से सनसनी,घर के अंदर मिली बुजुर्ग की खून से सनी लाश…शराब पार्टी में युवक की हत्या | Sensation due to two murder incidents in Deoria, blood soaked body of an elderly person found inside the house, panic in the area | Patrika News
देवरिया

देवरिया में हत्या की दो वारदातों से सनसनी,घर के अंदर मिली बुजुर्ग की खून से सनी लाश…शराब पार्टी में युवक की हत्या

देवरिया के कोतवाली इलाके में घर के अंदर एक बुजुर्ग की खून से सनी लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

देवरियाMar 05, 2025 / 06:46 pm

anoop shukla

देवरिया में एक सनसनीखेज घटना से हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में एक घर में बुजुर्ग की हत्या कर लाश मिली, कमरे में चारों तरफ खून पसरा हुआ था। हत्या की पूरी घटना देख संभव है कि हत्यारों ने घर में ही इसकी हत्या की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फारेसिंक टीम, डॉग स्क्वाड एवं सर्विलांस की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। हत्या की वारदात थाना कोतवाली के भरौली बाजार क्षेत्र की है। यहां रहने वाले उदयभान यादव का शव बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे उनके घर में बरामद किया गया। शव खून से लथपथ था। परिजनों के मुताबिक उदयभान यादव रात को कहीं निकले थे और सुबह उनका शव घर में पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें

पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल, एसएसपी ने परखी तैयारियां, दिए ये निर्देश

SP देवरिया

SP देवरिया विक्रान्त वीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उदयभान यादव की हत्या हुई है। शव उनके घर पर ही पाया गया है। तत्काल पुलिस मौके पर पंहुची है। फारेसिंक टीम डॉग स्क्वाड एवं सर्विलांस की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे है। शव को मार्चरी में दाखिल करा दिया गया है। SP ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर ली जा रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बारहवीं के छात्र की शराब पार्टी में ईंट से कूच कर हत्या

मंगलवार की रात देवरिया के खरजरवा मोहल्ले में बारहवीं के छात्र की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात उस समय हुई जब मृतक संदीप यादव अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था, इसी दौरान किसी ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही SP विक्रांत वीर भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू किए।SP के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर संदीप के कई दोस्तों को उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर सबूतों को इकठ्ठा की।

Hindi News / Deoria / देवरिया में हत्या की दो वारदातों से सनसनी,घर के अंदर मिली बुजुर्ग की खून से सनी लाश…शराब पार्टी में युवक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो