यूपी सरकार की अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को पूरी तरह फ्री कोचिंग की सुविधा मिलती है। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की थी, ताकि उन छात्रों को मदद मिल सके जो संसाधनों की कमी के कारण महंगी कोचिंग नहीं कर पाते। डीएम दिव्या मित्तल की टीम भी अब इसमें अपने अनुभवों की साझा करेगी।
देवरिया•Apr 18, 2025 / 04:29 pm•
anoop shukla
Hindi News / Deoria / यूपी की यह DM कराएंगी सिविल सेवा की फ्री तैयारी, छात्रों के सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगी