कार और बाइक सवारों में ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित विश्वकर्मा अपने दो साथियों पुण्य मणि त्रिपाठी और अंकित विश्वकर्मा के साथ कार से पडरौना से देवरिया लौट रहा था। कार पुण्य मणि की थी और तीनों कंपनी के काम से निकले थे। ज्यों ही वे तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया मोड़ पर गढ़रामपुर के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक कर आगे निकल गए। जब कार सवारों ने पास मांगा तो वे आगे नहीं निकलने दे रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
बाइक सवार के फोन पर आधा दर्जन युवक पहुंचे, पिटाई से हुई रोहित की मौत
इसी बीच स्थानीय होने के कारण बाइक सवारों ने अपने दोस्तों को बुला लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच मौका मिलते ही रोहित को छोड़कर उसके दोस्त कार लेकर निकल भागे, लेकिन रोहित वहीं छूट गया। आरोपी रोहित को बुरी तरह से पीटते रहे। पिटाई से रोहित की मौत हो गई तो आरोपी उसे गंडक नदी में फेंक आए।
गुरुवार की सुबह गंडक में तैरती दिखी लाश, सूचना पर पहुंची पुलिस
गुुरुवार की सुबह रामपुर कारखाना के कोटवा गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही रामपुर कारखाना और तरकुलवा के थानेदार मृत्युंजय राय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। रोहित के पिता जयप्रकाश विश्वकर्मा वाराणसी के पांडेयपुर पुलिस चौकी पर सब इंस्पेक्टर हैं। मामले की जानकारी पर वह तरकुलवा थाने पहुंच गए। जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस पुण्यप्रकाश मणि, अंकित विश्वकर्मा, विकास और संदीप निवासी खुटहा पटखौली थाना तरकुलवा के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और अपहरण का केस दर्ज किया।
परिजनों में कोहराम, CO ने की पूछताछ
सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने थाने पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि युवक का शव छोटी गंडक नदी में मिला है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।