scriptVIDEO : पार्षद ने गाया शानदार गाना, आपने सुना क्या? | Patrika News
देवास

VIDEO : पार्षद ने गाया शानदार गाना, आपने सुना क्या?

मध्य प्रदेश के देवास नगर निगम परिषद की बैठक में शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां वार्ड नंबर 42 के कांग्रेस पार्षद श्याम पटेल ने निगम की बैठक के दौरान गाना गाकर अपने वार्ड की समास्याएं सुनानी शुरु कर दीं। पार्षद ने अपने वार्ड की समस्याएं गिनाकर गाना गाते हुए कहा कि ‘हमें नींद न आए…हमें चेन न आए.. कोई सभापति महोदय और महापौर महोदय को अवगत कराए…।’ इस दौरान निगम की अध्यक्षता कर रहे मनीष सेन ने तत्काल ही निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया से समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

देवासMar 10, 2024 / 07:41 pm

Faiz

10 months ago

Hindi News / Videos / Dewas / VIDEO : पार्षद ने गाया शानदार गाना, आपने सुना क्या?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.