किशोरी का चल रहा था इलाज़
मृतिका के परिजन ने पुलिस को बताया कि लड़की करीब 1 साल से मानसिक रूप से बीमार थी। वह कई बार अपने परिवार वालों को भी पहचान नहीं पाती थी।
इंदौर और सांवेर में उसका इलाज चल रहा था। हालत में कुछ सुधार हो रहा था लेकिन अचानक उसने ऐसा कदम उठा लिया।
यह भी पढ़े – रेलवे ट्रैक पर बोरी में बंद मिली नवजात, इलाके में मचा हड़कंप इंदौर के अस्पताल में तोड़ा दम
हाटपीपल्या नगर पुलिस थाने से कुछ दूर नेवरी रोड की पानी की टंकी के पास नवरात्रि का उत्सव कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई। किशोरी को कुछ लोगों ने ऊपर चढ़ते हुए देखा तो उन्होंने उसे आवाज लगाई लेकिन वह न सुनी। वह टंकी के ऊपर चढ़ रेलिंग के पास खड़ी हो गई। यह देख कार्यक्रम स्थल से माइक से अनाउंसमेंट कर उसे नीचे बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और छलांग लगा दी। किशोरी को घायल हालत में तुरंत नगर के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे इंदौर के एमवाई अस्पताल के लिए रेफेर कर दिया गया। एमवाई अस्पताल में बहुत देर तक उसका उपचार चला लेकिन उसकी मृत्यु हो गई ।