दिलदहला देने वाला मामला देवास जिले के सोनकच्छ थाना इलाके के एक गांव का है। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को करीब 6 बजे पहले तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वो अपनी 10 साल की बेटी को कमरे में ले गया और वहां उसके साथ हैवानियत की । बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां ने किसी तरह कमरे की खिड़की तोड़ी और बाहर आकर गांव के लोगों से मदद मांगी।
यह भी पढ़ें
भोपाल में पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा, ऐसे पकड़ाया
गांव के लोग जमा हुए और घर का दरवाजा तोड़ा तो आरोपी आपत्तिजनक हालत में था और बेटी रो रही थी। बच्ची को तुरंत सौतेले पिता से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची की मां ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर करीब तीन साल पहले अपनी बहन से रेप का आरोप भी लग चुका है लेकिन तब मामले में समझौता हो गया था।