scriptCG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आरक्षण पर बड़ा अपडेट, तारीख और समय की सूचना जारी | CG Election 2025: update on three-tier panchayat election reservation, Collector released date and time | Patrika News
धमतरी

CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आरक्षण पर बड़ा अपडेट, तारीख और समय की सूचना जारी

CG Election 2025: बार-बार तारीख बदलने के बाद अब तारीख और समय को लेकर जिला कलेक्टर ने सूचना जारी किया हैं जिसके तहत धमतरी में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया की कार्रवाई

धमतरीJan 07, 2025 / 01:03 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election

CG Election

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। आरक्षण को लेकर बार-बार तारीख बदलने के बाद अब तारीख और समय को लेकर जिला कलेक्टर ने सूचना जारी किया हैं जिसके तहत धमतरी में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया की कार्रवाई 9 एवं 10 जनवरी को होगी।

CG Election 2025: पंचायत के सभी पदों पर होगा आरक्षण

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान एवं विभागीय अनुदेश और निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य पदों का आरक्षण 9 एवं 10 जनवरी को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के लिए महापौर का आरक्षण, रायपुर में सामान्य वर्ग की महिला लड़ेगी चुनाव

9 जनवरी को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सदस्य और 12.30 बजे से जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड के अध्यक्ष पदों का आरक्षण किया जाएगा। जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड में सुबह 10.30 बजे से ग्राम पंचायतों के पंच पदों का आरक्षण किया जाएगा।
इसी तरह 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड में जनपद पंचायत सदस्यों का आरक्षण दोपहर 12.30 बजे से संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों पर आरक्षण किया जाएगा। बता दें कि त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर तीसरी बार आरक्षण की तिथि तय की गई है।

Hindi News / Dhamtari / CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आरक्षण पर बड़ा अपडेट, तारीख और समय की सूचना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो