scriptCG Gold Fraud: सोने-चांदी के जेवर के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, सोनार पर भी हुई कार्रवाई | CG Gold Fraud: 4 arrested gold and silver jewellery | Patrika News
धमतरी

CG Gold Fraud: सोने-चांदी के जेवर के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, सोनार पर भी हुई कार्रवाई

CG Gold Fraud: धमतरी जिले में 23-24 अप्रैल को भखारा क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी। घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरतार किया है।

धमतरीMay 01, 2025 / 02:30 pm

Shradha Jaiswal

CG Gold Fraud: सोने-चांदी के जेवर के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, सोनार पर भी हुई कार्रवाई
CG Gold Fraud: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 23-24 अप्रैल को भखारा क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी। घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को चोरी के इस मामले का खुलासा एसपी सूरज सिंह परिहार ने किया। 23 अप्रैल को भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा के एक घर से सोने-चांदी के 46 हजार रूपए के कीमती जेवर एवं नगद 40 हजार रूपए पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर लिया था।
यह भी पढ़ें

CG gold fraud: दुकानदार को नकली चेन देकर 1.46 लाख का सोने का हार ले गए 2 युवक

CG Gold Fraud: भखारा क्षेत्र में हुई चोरियों के आरोपी पकड़ाए

24 अप्रैल को सिरकट्टा थाना क्षेत्र के दुगली में 1.45 लाख रूपए की चोरी की सूचना मिली। एसपी सूरज सिंह के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। दोनों ही चोरी में चोरी करने का तरीका एक सामान था। घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से अवलोकन किया गया।
संदेह के आधार पर नारी थाना कुरुद निवासी देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू पिता रामकुमार, कोकड़ी थाना कुरुद निवासी लोकेश साहू पिता द्वारिका साहू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सप्ताहभर पूर्व कुर्रा और सिलकट्टा में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

नगद सहित जेवरात, बाइक बरामद किया

साथ ही वर्ष-2024 में संबलपुर थाना नगरी में चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए जेवर को टिकरापारा रायपुर एवं नवापारा राजिम में बिक्री करना बताया। वहीं नगद रकम को आपस में बांटकर खर्च कर दिया। आरोपियों के पास से कुल 58 हजार रूपए एवं सोने-चांदी के जेवर घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल जब्त किया गया है।
मामले में चोरी का जेवर खरीदने वाले सोनार नवापारा राजिम निवासी सोमराज सोनी, टिकरापारा रायपुर निवासी विश्वजीत दलाई पिता भारद्वाज दलाई को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा-305, 331 (3), 317 (2), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दो आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड

एसपी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी देवनारायण सारथी का अपराधिक रिकार्ड है। वह पूर्व में कई चोरी एवं जुआ एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। एक अन्य आरोपी लोकेश साहू को गरियाबंद जिले में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों की निगरानी फाइल खोली जाएगी। कार्रवाई में साइबर सेल एवं भखारा थाना प्रभारी का प्रमुख योगदान रहा।

Hindi News / Dhamtari / CG Gold Fraud: सोने-चांदी के जेवर के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, सोनार पर भी हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो