scriptCG News: नहर में युवती ने लगाई छलांग, दो युवकों ने बचाई जान, जानें वजह.. | CG News: A girl jumped into the cana | Patrika News
धमतरी

CG News: नहर में युवती ने लगाई छलांग, दो युवकों ने बचाई जान, जानें वजह..

CG News: धमतरी जिले में रूद्री बैराज के मुख्य नहर में गुरूवार को दोपहर लगभग 2 बजे एक युवती ने छलांग लगा दी। पास में ही धमतरी शादी में पहुंचे कुछ युवक नहा रहे थे।

धमतरीApr 18, 2025 / 01:47 pm

Shradha Jaiswal

CG News: नहर में युवती ने लगाई छलांग, दो युवकों ने बचाई जान, जानें वजह..
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रूद्री बैराज के मुख्य नहर में गुरूवार को दोपहर लगभग 2 बजे एक युवती ने छलांग लगा दी। पास में ही धमतरी शादी में पहुंचे कुछ युवक नहा रहे थे। युवकों की नजर पड़ी और युवती को बचाने के लिए नहर में कूद गए। सबसे पहले चेतन नेताम नहर में कूदा।
यह भी पढ़ें

CG Suicide Case: नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के घर में लगा ली फांसी, युवक ने भी खा लिया जहर

CG News: आत्महत्या करने की कोशिश

इसके बाद सुशांत ध्रुव भी मदद के लिए नहर में कूदा और युवती को बाहर निकाले। दोनों युवकों ने बताया कि युवती काफी देर तक बैराज के ऊपर खड़ी थी। अचानक नहर में कूद गई। नहर में युवती बेहोश हो गई थी।
पंपिंग करने के बाद युवती होश में आई इसके बाद उसके मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाए। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि युवती की हालत ठीक है। दो युवकों ने उनकी जान बचाई है। उनके परिजनों को बुलाकर युवती को सुपूर्द कर दिए हैं।

Hindi News / Dhamtari / CG News: नहर में युवती ने लगाई छलांग, दो युवकों ने बचाई जान, जानें वजह..

ट्रेंडिंग वीडियो