CG Road Accident: ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक
नेशनल हाइवे होते हुए चारों एनएच से लगे चर्रा स्थित
एग्रीकल्चर कालेज मोड़ से वापस लौट रहे थे। तभी चर्रा के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे चारों युवक दब गए। इनमें प्रीतम, मयंक, हुनेन्द्र की मौत हो गई। अर्जुन यादव को चोट आई है। घायल अर्जुन यादव ने बताया कि चारों दोस्ट ट्रैक्टर में घूमने निकले थे। ट्रैक्टर प्रीतम चंद्राकर चला रहा था।
बाक्स में पत्रिका अपील: नाबालिग बच्चों को न दें वाहन
CG Road Accident: ग्रामीणों ने बताया कि चारों दोस्त अक्सर ट्रैक्टर से घूमने निकलते थे। कुछ दिन पूर्व भी कालेज रोड में ही घूमने के लिए चारों को देखा गया था। पत्रिका ऐसे पालकों से अपील करती है कि कम उम्र में इस तरह बड़े वाहन बच्चों के चलाने के लिए न दें। बच्चे भले ही जिद करें, लेकिन पालक कड़ाई बच्चों को ऐसे करने से रोकें।