scriptReels पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी! 4-5 लोगों ने पिटाई कर चाकू से किया हमला फिर… जानिए क्या लिखा था? | Crime News: Young man attacked with knife for commenting on reelsa | Patrika News
धमतरी

Reels पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी! 4-5 लोगों ने पिटाई कर चाकू से किया हमला फिर… जानिए क्या लिखा था?

Dhamtari News: धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में युवती के रील्स में कमेंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती के भाई ने युवक पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

धमतरीJan 15, 2025 / 03:58 pm

Khyati Parihar

Crime News
Crime News: इंस्टाग्राम में रील देखने के बाद उसमें कमेेंट करना धमतरी के आमदी के एक युवक को महंगा पड़ गया। पांच युवकों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवक ने इंस्टाग्राम में रील देखने के दौरान सिर्फ aise ka लिखकर कमेंट किया था, जिसे युवती के भाई ने पढ़ा और फिर विवाद शुरु हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत आमदी वार्ड क्रमांक-2 निवासी सागर साहू (19) पिता शैलेन्द्र साहू 13 दिसंबर की रात करीब 9 बजे इंस्टाग्राम में रील देख रहा था। तभी एक रील पर उसने सिर्फ ऐसा लिखकर कमेंट किया। कुुछ देर बाद इंस्टा काल आया।
सागर ने बताया कि इंस्टा में फोन आने के बाद उसने अपना मोबाइल नंबर दिया। जिस पर कुछ युवकों ने सागर को कॉल कर आमदी में ही दूसरे स्थान पर बुलाया। सागर वहां पहुंचा तो पांच लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में छाती, कमर और हाथ में चोट आई है। अर्जुनी टीआई सन्नी दुबे ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

जरा संभलना…बड़े धोखे हैं! फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि रील बनाना इन दिनों एक फैशन बन चुका है। रील्स के चक्कर में लोग खतरों को भी अनदेखा करते हैं। लाखों युवा अपना कीमती समय रील्स में बर्बाद करते देखें जा सकते हैं। ताजा मामले में युवक ने रील्स में सिर्फ कमेंट किया और उसकी जान पर बन आई।

Hindi News / Dhamtari / Reels पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी! 4-5 लोगों ने पिटाई कर चाकू से किया हमला फिर… जानिए क्या लिखा था?

ट्रेंडिंग वीडियो