scriptOnline Satta: कार में खेला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 51 हजार नगद व मोबाइल पुलिस ने किया जब्त | Online Satta: playing online betting car, 51 thousand cash | Patrika News
धमतरी

Online Satta: कार में खेला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 51 हजार नगद व मोबाइल पुलिस ने किया जब्त

Online Satta in CG: धमतरी में सटोरिए अब महंगे कार में चलते-फिरते ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार कर रहे हैं। एक रूपए के 100 रूपए भाव में खाईवालों की चांदी कर दी है।

धमतरीMar 13, 2025 / 12:56 pm

Shradha Jaiswal

Online Satta: कार में खेला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 51 हजार नगद व मोबाइल पुलिस ने किया जब्त
Online Satta: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सटोरिए अब महंगे कार में चलते-फिरते ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार कर रहे हैं। एक रूपए के 100 रूपए भाव में खाईवालों की चांदी कर दी है। मोबाइल इनके लिए सबसे सुलभ साधन है। एक ऐसा ही मामला धमतरी पुलिस ने शहर के नहर नाका के पास पकड़ा है।

Online Satta in CG: अवैध कारोबार

दरअसल एक बुजुर्ग सहित दो युवक कार क्रमांक- सीजी-05-एके-8982 में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे। अंकों के इस सट्टे में लंबी पट्टी लिख रहे थे। मुखबीर की सूचना पर कोेतवाली पुलिस और साइबर सेल ने कार रोकी और तलाशी लेने पर ऑनलाइन सट्टा का मामला निकला। आरोपियों के कब्जे से 51740 रूपए नगद, मोबाइल व कार जब्त की है।
पकड़े गए आरोपियों में चुरियारापारा नगरी निवासी योगेश देवांगन, सिहावा निवासी रविन्द्र निषाद, मुकेश जैन शामिल हैं। थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि तीनों युवक मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। तीनों के खिलाफ 6, 11 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरतार कर न्यायालय में पेश किया गया।

शहर के खाईवाल गुर्गोें से करा रहे काम

धमतरी शहरी क्षेत्र में कई सट्टा किंग अब गुर्गेें रखकर अपना कारोबार चला रहे हैं। बकायदा गुर्गाें के भोजन आदि से लेकर उन्हें अच्छी फैसलिटी भी दिला रहे। सूत्रों ने बताया कि धमतरी शहर में कांकेर-चारामा, दुर्ग सहित आसपास जिले की सट्टा-पट्टी पहुंच रही है। वहीं धमतरी के अनेक सटोरिए धमतरी की पट्टी पड़ोस जिलों के खाईवालों तक पहुंचा रहे हैं। होली त्यौहार पर कार्रवाई न हो इसलिए कई बड़े खाईवाल अंडर ग्राउंड हो गए हैं। कुछ तो होली त्यौहार तक कारोबार बंद कर शहर छोड़ दिए

Hindi News / Dhamtari / Online Satta: कार में खेला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 51 हजार नगद व मोबाइल पुलिस ने किया जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो