scriptCG News: दंतैल हाथी ने धान की खड़ी फसल को रौंदा, 25 गांव में अलर्ट जारी | Tusker elephant trampled standing paddy crop | Patrika News
धमतरी

CG News: दंतैल हाथी ने धान की खड़ी फसल को रौंदा, 25 गांव में अलर्ट जारी

CG News: दंतैल हाथियों ने किसान रामनाथ के खेत में लगे धान की खड़ी फसल को रौंद दिया। इससे किसान का नुकसान हुआ है।

धमतरीApr 28, 2025 / 05:47 pm

Love Sonkar

CG News: दंतैल हाथी ने धान की खड़ी फसल को रौंदा, 25 गांव में अलर्ट जारी
CG News: नगरी वनांचल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिरगुड़ी रेंज, केरेगांव रेंज और नगरी रेंज के अलग-अलग जंगलों में सिकासेर दल और चंदा हाथी दल के 8 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं। 26 अप्रैल को ग्राम मारपोटी में 2 दंतैल हाथियों ने किसान रामनाथ के खेत में लगे धान की खड़ी फसल को रौंद दिया। इससे किसान का नुकसान हुआ है।पीड़ित पक्ष न ेशासन-प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Raigarh News: दंतैल हाथी का आतंक! धान खरीदी केंद्र में घुसने की कोशिश, लोगों में मचा हड़कंप, देखें VIDEO

धमतरी जिले के जंगल में दंतैल हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। रविवार को 2 दंतैल हाथी बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक-304, 294 और 303 से होते हुए दलदली-ब में फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद धमतरी-नगरी रोड पार कर कक्ष क्रमांक-299, 297, 285 से होते हुए तुमबहारा सर्किल की ओर बढ़ा है। इसी तरह केेरेगांव परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक-155 में 2 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं।
इसके अलावा नगरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक-304 व आसपास के क्षेत्रों में भी सिकासेर दल के 2 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं। जंगल में दंतैल हाथियों के विचरण करने से आसपास के गांव के लोगों को जंगल में जाने से मना किया जा रहा है। वन विभाग का हाथी मित्र दल वनविभाग अधिकारियों को पल-पल की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। आसपास के गांवों में ग्रामीणों की बैठक लेकर हाथियों के रहन-सहन और बचाव के तरीकों के बारे में भी उन्हें बताया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर ग्रामीण स्वयं सुरक्षित रख सकें।
बता दें कि पिछले 5 साल से हाथियों का दल का लगातार धमतरी जिले के जंगल में आना-जाना लग रहा है। इससे हाथियों और वनवासियों के बीच संघर्ष काफी बढ़ गया है। बताया गया है कि हाथियों ने अब तक अलग-अलग जगहों पर करीब 15 लोगों को मौत के घाट उतारा है। इसमें से अधिकांश मामले में प्रकरण बनाने के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया गया है।
इन गांवों को किया गया हाई अलर्ट

वन विभाग द्वारा नगरी परिक्षेत्र के ग्राम भड़सीवना, ताबाहना, राजपुर, दाबगांव, गोरसानाला, बांसपानी, टांगापानी, कुमैया, दलदली-अ, गजकन्हार, दलदली-ब, अछोली, कर्राघाटी, बिलभदर सहित आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह धमतरी वनमंडल के क्रमांक आरएफ-188-189 के ग्राम सिलतरा, कलारबाहरा, बरबांधा, अरौद डुबान, हरफर, पटौद, खंबेश्री, पटेलगुड़ा, पहारियाकोन्हा, कोड़ेगांव-बी, भिड़ावर आदि गांव में ग्रामीणों को हाईअलर्ट किया गया गया है।

Hindi News / Dhamtari / CG News: दंतैल हाथी ने धान की खड़ी फसल को रौंदा, 25 गांव में अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो