scriptपत्रिका हमराह में योग समेत विभिन्न खेलकूद का हुआ आयोजन, उत्साह के साथ लोगों ने लिया हिस्सा | Patrika News
धमतरी

पत्रिका हमराह में योग समेत विभिन्न खेलकूद का हुआ आयोजन, उत्साह के साथ लोगों ने लिया हिस्सा

पत्रिका हमराह कार्यक्रम के अंतर्गत आज संडे को शहर के मकाई गार्डन में योग समेत विभिन्न खेलकूद स्पर्धा आयोजित की गई।

धमतरीMay 05, 2019 / 12:17 pm

Bhawna Chaudhary

patrika humrah
1/5

संडे के खुशनुमा मौसम में अलसुबह पत्रिका हमराह कार्यक्रम में युवाओं महिलाओं और बुजुर्गों ने योग के साथ विभिन्न खेलकूद में भाग लेकर आज के दिन को यादगार बना दिया ।

patrika humrah
2/5

कार्यक्रम में हर उम्र और वर्ग के लोगों ने स्वास्थ्य, मस्ती और मनोरंजन के साथ जीवन का नया अनुभव प्राप्त किया ।

3/5

छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने सेल्फी मुद्रा में आसन कर इस पल को खूब इंजॉय किया।

patrika humrah
4/5

पारंपरिक खेलों के साथ ही खुद को सेहतमंद बनाने खेलकूद हुआ।जिसमें बच्चों की टोली ने खो-खो कबड्डी खेल का जमकर आनंद लिया।

patrika humrah
5/5

लोगों का कहना है कि पत्रिका के इस रचनात्मक कार्यक्रम से उनकी आज की सुबह यादगार बन गई।

Hindi News / Photo Gallery / Dhamtari / पत्रिका हमराह में योग समेत विभिन्न खेलकूद का हुआ आयोजन, उत्साह के साथ लोगों ने लिया हिस्सा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.