scriptबाबा खाटू श्याम के जयकारों से गूंजा धार | Patrika News
धार

बाबा खाटू श्याम के जयकारों से गूंजा धार

निशान लेकर श्रद्धा से चल रहे थे श्रद्धालु

धारJul 19, 2022 / 09:59 pm

amit mandloi

dhar
1/5

धार.

नगर में बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा निकली। बारिश के बाद भी यात्रा में शामिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। यात्रा नौगांव के श्रीराम मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए त्रिमूर्ति नगर के निजी गार्डन पहुंची। जहां पर देर रात तक गायकों ने एक से बढकर एक भजन सुनाए।

dha
2/5

यात्रा में शामिल महिलाओं का उत्साह बारिश में भी कम नहीं हुआ।

dhar
3/5

हाथों में निशान थामे श्रद्धालु।

dhar
4/5

बारिश के बाद भी लगाते रहे जयकारा।

dhar
5/5

युवा भी भजनों पर थिरकते नजर आए

Hindi News / Photo Gallery / Dhar / बाबा खाटू श्याम के जयकारों से गूंजा धार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.